राज्य

असम के मुख्‍यमंत्री हिमंता बिस्‍वा सरमा ने जोरहाट जिले में दुर्घटनाग्रस्‍त हुई नाव के स्‍थल का किया दौरा

असम के मुख्‍यमंत्री हिमंता बिस्‍वा सरमा ने जोरहाट जिले में दुर्घटनाग्रस्‍त हुई नाव के स्‍थल का आज दौरा किया। उन्‍होंने राहत और बचाव कार्य का जायजा लिया। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि ताजा जानकारी के अनुसार 87 यात्रियों को बचा लिया गया है जबकि दो लोग लापता हैं।

सरमा ने बताया कि कल हुई इस दुर्घटना में एक यात्री की मौत हुई है। उन्‍होंने जोरहाट पुलिस से इस घटना का आपराधिक मामला दर्ज करने को कहा है। सरमा ने घटना की उच्‍चस्‍तरीय जांच किए जाने की भी घोषणा की। उन्‍होंने कहा कि अब से एक ईंजन वाली नाव को चलाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि सरकार निजी ऑपरेटरों को नाव में डबल ईंजन लगाने के लिए 75 प्रतिशत सब्सिडी और 25 प्रतिशत ऋण उपलब्‍ध कराएगी। सरमा ने कहा कि जोरहाट और माजुली को जोडने वाला ब्रहमपुत्र पर बहुप्रतिक्षित पुल का निर्माण कार्य डिजाइन की स्‍वीकृति मिलने के बाद नवम्‍बर से शुरू हो जायेगा। यह निर्माण चार वर्ष में पूरा होगा।

साभार : NewsOnAir