स्वामी प्रभुपाद की 125वीं जयंती पर प्रधानमंत्री 125 रूपए के विशेष स्मारक सिक्के जारी करेंगे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाम साढे चार बजे स्वामी प्रभुपाद की 125वीं जयंती के अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 125 रूपए के विशेष स्मारक सिक्के जारी करेंगे और लोगों को संबोधित करेंगे। केन्द्रीय संस्कृति मंत्री किशन रेड्डी भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।
स्वामी प्रभुपाद ने इस्कॉन की स्थापना की थी, जिसे हरे कृष्ण आंदोलन के रूप में भी जाना जाता है। इस्कॉन ने श्रीमद भगवद गीता और अन्य वैदिक साहित्य का उन्नासी भाषाओं में अनुवाद किया है और इस तरह विश्वभर में वैदिक साहित्य के प्रचार-प्रसार में अत्यन्त महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
स्वामी जी ने एक सौ से अधिक मंदिरों की स्थापना की और विश्व को भक्ति योग के मार्ग की शिक्षा देने के लिए कई पुस्तकें लिखीं।
साभार : NewsOnAir