नि:संतानता को दूर करने में इंदिरा आईवीएफ की अहम भूमिका : डिप्टी सीएम
नि:संतानता को दूर करने में इंदिरा आईवीएफ की अहम भूमिका : डिप्टी सीएम
————
पूरे देश में सौ से सेंटर खोले जाने व आईवीएफ पटना की छठी वर्षगांठ पर समारोह में शामिल हुए डिप्टी सीएम
—————
पटना सेंटर के सभी चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को किया सम्मानित
————–
कई महत्वपूर्ण लोग हुए समारोह में शामिल
————
पटना (बिहार) : ‘ इंदिरा आईवीएफ तकनीक रूपी एक चिराग ने हजारों घरों को रोशन कर दिखाया। निसंतानता का अभिशाप ही नहीं मिटाया बल्कि महिलाओं को समाज में सम्मान के साथ जीने का अधिकार भी दिलाया। इस तरह के समारोह सराहनीय है ‘ उक्त बातें बिहार के डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद ने इंदिरा आईवीएफ पटना द्वारा आयोजित स्थापना दिवस समारोह में कही। समारोह की शुरुआत डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद, रोसरा के विधायक वीरेंद्र कुमार, अपोलो डेंटल के निदेशक डॉ ज्ञानेंद्र, इंदिरा आईवीएफ पटना के सेंटर हेड डॉ. दयानिधि द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। वही सेंटर हेड डॉ. दयानिधि ने सभी गणमान्य अतिथियों को शाल, गुलदस्ता एवं मोमेंटो भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। समारोह के शुरुआती दौर में डॉ. दयानिधि ने कहां की आज इंदिरा आईवीएफ देश का सबसे भरोसेमंद विश्वसनीय तकनीक है। इसकी बदौलत पूरे देश में 85 हजार से अधिक निसंतान दंपति संतान सुख पा रहे हैं।
देश के कोने कोने में इंदिरा आईवीएफ तकनीक की चर्चा हो रही है। लोगों के भरोसे और विश्वास की वजह से देश में इंदिरा आईवीएफ सेंटर ओं की संख्या सौ हो गई है। वहीं इंदिरा आईवीएफ पटना ने स्थापना के 6 साल पूरे कर लिए हैं। उन्होंने भरोसे और विश्वास जताने के लिए शब्दों के प्रति आभार व्यक्त किया। समस्तीपुर रोसरा के विधायक वीरेंद्र कुमार ने कहा कि इंदिरा आईवीएफ तकनीक ने बिहार ही नहीं बल्कि देशभर महिलाओं को सम्मान के साथ जीने का अधिकार दिया है। अपोलो डेंटल के निदेशक डॉ ज्ञानेंद्र ने कहा इंदिरा आईवीएफ देश का सबसे भरोसेमंद तकनीक है। इसकी लगातार सफलता से हमें इसकी प्रगति का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। आने वाले समय में देश के हर कोने में यह तकनीक लोगों के बीच अपनी अलग पहचान बना चुकी होगी।
—————
चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को किया गया सम्मानित : सम्मान समारोह में डॉ अनुपम कुमारी, डॉक्टर अनुजा, डॉ रीना कुमारी शहीद कई चिकित्सकों और स्वास्थ्य चिकित्सा कर्मियों को सम्मानित किया गया। डिप्टी सीएम ने सभी चिकित्सकों को सेवा भाव से कार्य करने की अपील करते हुए निसंतानता को भारत से दूर कराने में सहयोग की अपील की।
————–
धूमधाम से मना स्थापना दिवस समारोह :
स्थापना दिवस के इस समारोह में बच्चियों द्वारा भाव नृत्य पेश किया गया। बांसुरी वादक——-के बांसुरी धुन पर लोग मुग्ध हो गए। वही मुंगेर के एक दैनिक समाचार पत्र के संवाददाता त्रिभुवन चौधरी ने समारोह में कार्यक्रम आधारित गानों की प्रस्तुति कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। आकाशवाणी दूरदर्शन की उद्घोषणा———- ने कार्यक्रम की सुंदरता में चार चांद लगाया। पटना सेंटर हेड डॉक्टर दयानिधि के धन्यवाद ज्ञापन के साथ समारोह का समापन किया गया।