राज्यविविध

राजस्व वसूली में तेजी लाएं अधिकारी-डीएम

पटना। जिलाधिकारी पटना डॉ चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में आंतरिक संसाधन की बैठक में डीएम ने अधिकारियों को राजस्व वसूली में तेजी लाने एवं लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि हासिल करने का निर्देश दिया गया। खनन विभाग की समीक्षा में पाया गया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 के अंतर्गत अभी तक 29.35 करोड़ तथा जुलाई माह में 21.55 करोड़ की उपलब्धि प्राप्त की गई है। दूसरी ओर बालू स्टॉक की बिक्री का लक्ष्य 52 करोड़ के  विरुद्ध 42.22 करोड़ की प्राप्ति हुई है। 31 स्थल से बालू बिक्री की जा रही है। माप तौल विभाग की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि विगत वर्ष की उपलब्धि 14.61 प्रतिशत की तुलना में वर्तमान वित्तीय वर्ष के जुलाई माह तक 18.38 प्रतिशत की उपलब्धि है जो विगत वर्ष की तुलना में अपेक्षाकृत अच्छा प्रदर्शन है।

बैठक में माप तौल पदाधिकारी ने अवगत कराया कि जिला अंतर्गत 182 पेट्रोल पंप, 1118 पीडीएस दुकान तथा 309 पैक्स का सत्यापन किया गया है। जिलाधिकारी ने पेट्रोल पंप के संबंध में निर्देश दिया कि सरकार के निर्धारित मानक का उल्लंघन करने वाले पेट्रोल पंप को चिन्हित करें तथा जुर्माने की वसूली संबंधी विस्तृत रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया। साथ ही विभागीय इंस्पेक्टर का प्रखंडवार रोस्टर तैयार कर पीडीएस दुकानों का सत्यापन कराने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त जिला सहकारिता पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर पैक्स का तिथिवार सत्यापन हेतु प्रखंडवार रोस्टर तैयार करने तथा उल्लंघन करने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही कपड़ा दुकानों का  रैंडम जांच कर दोषी को चिन्हित करने तथा कार्रवाई करने को कहा। निबंधन विभाग की समीक्षा में पाया गया कि विगत वर्ष की उपलब्धि 13.57 प्रतिशत की अपेक्षा वर्तमान वित्तीय वर्ष में 24.04 प्रतिशत की उपलब्धि प्राप्त हुई है।

पटना जिला अंतर्गत विभिन्न निबंधन कार्यालयों के राजस्व प्राप्ति की स्थिति जुलाई माह तक इस प्रकार है । पटना सदर निबंधन कार्यालय का 21.07 प्रतिशत, पटना सिटी निबंधन 25.32 प्रतिशत, दानापुर 26.33, बाढ़ 25.45, विक्रम 28.27, मसौढ़ी 26.37, फु लवारी शरीफ  23.850 प्रतिशत है। राष्ट्रीय बचत की समीक्षा में पाया गया कि विगत वर्ष  की उपलब्धि 31.06 प्रतिशत की तुलना में वर्तमान वित्तीय वर्ष के जुलाई माह तक 31.74 प्रतिशत की उपलब्धि रही। जिलाधिकारी द्वारा वाणिज्य कर विभाग की अंचलवार समीक्षा की गई । पाटलिपुत्रा अंचल की उपलब्धि 22980 लाख, पटना मध्य अंचल 33.98 लाख, पटना पश्चिमी अंचल 159.61 लाख, पटना उत्तरी अंचल 16.71 लाख, गांधी मैदान अंचल 16.61लाख, पटना सिटी पूर्वी अंचल 3.95 लाख, पटना सिटी पश्चिमी 2.48 लाख, वाणिज्यकर बाढ़ 6.89 लाख, वाणिज्यकर दानापुर  6.82 लाख, वाणिज्य कर कदमकुंआ 27.39 लाख , वाणिज्य कर  विशेष अंचल 201721.40 लाख है।

पीएमसी की समीक्षा में पाया गया कि पटना नगर निगम का विगत वर्ष के जुलाई माह की उपलब्धि 22.73 प्रतिशत की तुलना में वर्तमान वर्ष के जुलाई माह तक की उपलब्धि 34.13 प्रतिशत है। नगर निकायों की स्थिति लक्ष्य के परिप्रेक्ष्य में इस प्रकार है। नगर परिषद दानापुर 25.34 प्रतिशत, नगर परिषद खगौल 30.26 प्रतिशत, नगर परिषद फु लवारी शरीफ 13.58 प्रतिशत,  नगर परिषद बाढ़ 38.88 प्रतिशत, नगर परिषद मोकामा 4.22 प्रतिशत, नगर परिषद मसौढी 11.71 प्रतिशत, नगर परिषद फ तुहा 11.78 प्रतिशत, नगर पंचायत खुसरूपुर 24.30 प्रतिशत, नगर परिषद बख्तियारपुर 6.71 प्रतिशत, नगर परिषद विक्रम 38.35 प्रतिशत, नगर परिषद नौबतपुर 20.67 प्रतिशत तथा नगर परिषद मनेर 15.46 प्रतिशत है।

श्वेता / पटना