विविधसम्पादकीयसिनेमा / टीवी

14 अगस्त को फिलमची चैनल पर भोजपुरी फ़िल्म ‘बागी’ का होगा वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर

सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी की फ़िल्म ‘बागी’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 14 अगस्त 2021 को फिलमची टीवी पर होगा। जे आर प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले फिल्‍म ‘बागी’ 14 अगस्त को शाम 6:30 बजे टेलीकास्ट होगा, जबकि 15 अगस्त को इसका प्रसारण दोपहर 3:30 बजे से किया जाएगा। इसकी जानकारी फिलमची चैनल के वाइस प्रेसिडेंट (स्ट्रैटेजी)- तरुण तलरेजा ने दी।

उन्होंने बताया कि स्वततंत्रा दिवस के उपलक्ष्य पर हमने इस फ़िल्म का प्रसारण टेलीविजन पर करने का फैसला लिया, और उम्मीद है की दर्शकों का फ़िल्म को अच्छा रिस्पांस मिलेगा। उन्होंने आगे कहा कि फिलमची टीवी IN10 मीडिया नेटवर्क का प्रीमीयमभोजपुरी फिल्‍म चैनल है, जिस पर दर्शक 24X7 भोजपुरी फिल्‍म देख सकेंगे। साथ ही आने वाले महीनों में फिलमची पर कई बड़ी फ़िल्मों का वर्ल्ड टीवी प्रेमियर किया जाएगा।

यह चैनल फ्री डिश, टाटा स्‍काय, एयरटेल टीवी, डिश टीवी, जीटीपीएल, दर्श, सिटी मौर्या, सिटी केबल आदि पर उपलब्‍ध है। फ़िल्म बागी का भी टेलीविजन प्रीमियर फ़िलमची टीवी पर हो रहा है।

गौरतलब है कि फ़िल्म ‘बागी’ के निर्देशक शेखर शर्मा हैं। फिल्‍म के निर्माता जयंत घोष हैं। इस फ़िल्म की पटकथा बेहतरीन है। फ़िल्म में दर्शकों को खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी का नया अंदाज खूब पसंद भी आ रहा है। सबसे महत्‍वपूर्ण फिल्‍म का क्‍लाइमेक्‍स है, जिसके एक झलक ट्रेलर में भी देखने को मिली है। फिल्‍म पूरी तरह साफ सुथरी है।