डीएम ने जागरूकता रथ को दिखाई हरी झंडी
पटना। जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने समाहरणालय परिसर से चार सुसज्जित वाहनों को हरी झंडी दिखाकर बाढ़, पटना सिटी, मसौढ़ी एवं पालीगंज अनुमंडल के लिए रवाना किया। प्रत्येक वाहन पर नुक्कड़ नाटक की टीम है जिसके द्वारा लोगों को टीकाकरण के लिए जागरुक एवं प्रेरित किया जाएगा साथ ही वाहन पर वैक्सीनेटर एवं ऑपरेटर भी शामिल है जिसके द्वारा ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन कर लोगों का टीकाकरण करेगा। अर्थात प्रत्येक वाहन पर शामिल टीम के द्वारा आम लोगों के बीच जागरूकता एवं टीकाकरण दोनों प्रकार का कार्य किया जाएगा।
उक्त कार्य के सफल एवं सुचारू आयोजन हेतु चारों अनुमंडल मुख्यालय के लिए रूट चार्ट का तैयार कर कार्य योजना बनाई गई है तथा प्रत्येक वाहन को संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देशन में कार्य करना है। इसका मूल उद्देश्य पटना जिला में टीकाकरण अभियान को गति प्रदान करने हेतु एक साथ ही मोबिलाइजेशन रजिस्ट्रेशन एवं वैक्सीनेशन का कार्य पूरा करना है। इस अवसर पर अपर समाहर्ता सामान्य विनायक मिश्रा, अपर समाहर्ता विशेष कार्यक्रम अरुण झा, विशेष कार्य पदाधिकारी सुभाष नारायण, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी एसपी विनायक सहित कई अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
श्वेता / पटना