जयनगर- प्रखंड विकास पदाधिकारी का विदाई समारोह आयोजित
जयनगर /मधुबनी। जयनगर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्रकांता के जयनगर से स्थानांतरण होने पर मंगलवार को प्रखंड कार्यालय स्थित प्रमुख कार्यालय सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदाई समारोह के अवसर पर अपने संबोधन में प्रखंड प्रमुख सचिन सिंह ने बीडीओ के कार्य को संतोषजनक बताने के क्रम में भावुक होते हुए कहा कि दोनों के आपसी समन्वय ने प्रखंड क्षेत्रों में विकास की गति तेज करने का काम युद्ध स्तर किया। किसी भी आपदा या कोई अन्य समस्याओं के समय पंचायत के प्रतिनिधियों के साथ मिल कर निदान किया गया है। बीडीओ श्रीमती चंद्रकांता ने कहा कि अपने कार्यकाल में पक्ष लेकर काम नहीं किया। पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से बङे से बङे काम को निस्पादन किया है।
हमें अपने कार्यकाल में सभी कर्मचारियों एवं पंचायत प्रतिनिधियों का सहयोग प्राप्त हुआ है । विधि व्यवस्था और किसी भी आपदा में पंचायत प्रतिनिधियों का पूरा साथ मिला दोनों के सहयोग से आपदा के समय निस्पादन किया है। बीडीओ ने अपने संबोधन के समय भावुक हो गए और कहा कि मैने अपने कार्यकाल में सभी को एक परिवार समझा साथ मिल कर काम किया है। नौकरी में एक जगह से दूसरी जगह आने जाने का सिलसिला जारी रहता है। समारोह की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख सचिन सिंह व संचालन पंचायत राज पदाधिकारी भारत भूषण गुप्ता ने किया। इस अवसर पर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी प्रेम कुमार, उप प्रमुख मिथिलेश पासवान, मुखिया मदन यादव, नागेश्वर ठाकुर, जीतेन्द्र सिंह, मिथिलेश ठाकुर, कार्यपालक सहायक ममता कुमारी, पिंकी कुमारी,अविश्वास कुमार, पीसीसी मो रहमतुल्लाह, जेई आशा कुमारी व प्रशांत कुमार, पंचायत सचिव शम्भु पूर्वे व तुलानंद राय के अलावे आईटी सहायक, आवास सहायक के अलावे अनुमंडल, प्रखंड सह अंचल कार्यालय कर्मी मौजूद थें।
मधुबनी से संतोष कुमार शर्मा की रिर्पोट