जन वितरण प्रणाली की चयन समिति ने 16का किया चयन
पटना। जन वितरण प्रणाली अंतर्गत उचित मूल्य की नई अनुज्ञप्ति एवं जन वितरण प्रणाली से संबंधित अनुकंपा मामलों पर विचार हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक में की गई। पालीगंज अनुमंडल अंतर्गत नए जन वितरण प्रणाली विक्रेता की 17 रिक्ति के विरुद्ध 82 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 16 का चयन किया गया। दुल्हिन बाजार अंतर्गत काब पंचायत के एकमात्र आवेदन का संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी की अनुशंसा के अभाव में अस्वीकृत किया गया।इसके अतिरिक्त अनुकंपा के आधार पर दानापुर, पटना सदर, पटना सिटी एवं पालीगंज अनुमंडल के जन वितरण प्रणाली विक्रेता के चयन संबंधी मामले पर विचार करने हेतु भी कमेटी की बैठक हुई। बैठक में कुल 9 मामले प्रस्तुत किए गए जिसमें से 6 की स्वीकृति दी गई।
इसके अतिरिक्त पीडीएस डीलर के रिक्ति को भरने हेतु विज्ञापन का प्रकाशन भी किया गया है जिसमें सदर अनुमंडल के 206 दानापुर अनुमंडल के 201 तथा पटना सिटी अनुमंडल के 201 रिक्ति के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया गया है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि जिन अनुमंडल के लिए विज्ञापन प्रकाशित हो चुका है वैसे अनुमंडल पदाधिकारी जांचोपरांत अनुशंसा के साथ 2 सप्ताह के अंदर प्रस्ताव भेजना सुनिश्चित करेंगे। पालीगंज, बाढ़, मसौढ़ी अनुमंडल के रोस्टर अनुमोदन प्रक्रियाधीन है। जिलाधिकारी ने वैसे अनुमंडल पदाधिकारी को रोस्टर क्लियर कर विज्ञापन प्रकाशित करने का निर्देश दिया है। बैठक में अपर समाहर्ता आपूर्ति निर्मल कुमार, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी रंजीत कुमार जिला सहकारिता पदाधिकारी विनोद कुमार उपस्थित थे तथा संबंधित अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी मौजूद थे।
श्वेता / पटना