40 वर्षों से ज्यादा रेलवे को उत्कृष्ट सेवा देने के उपरांत सेवानिवृत्त हुए पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी
पटना। पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी 40 वर्षों से ज्यादा रेलवे को उत्कृष्ट सेवा देने के उपरांत सेवानिवृत्त हो गए। रेल, वाणिज्य, उद्योग एवं खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री पीयूष गोयल ने सम्पूर्ण भारतीय रेल से सेवानिवृत्त हो रहे 3865 अधिकारियों व कर्मचारियों को नई दिल्ली से वीडियो लिंक के माध्यम से भावभीनी विदाई देते हुये उनके सुखमय भविष्य की कामना की।
रेल मंत्री श्री गोयल ने कहा कि श्री त्रिवेद भारतीय रेल का सबसे होनहार अधिकारी थे । वे रिटायर्ड जरूर हो रहे हैं लेकिन वह टायर्ड नहीं हुए हैं। रेल में उनके 40 वर्षों का अनुभव काफी कारगर सिद्ध हो इसके लिए रेल से जुड़े रहने का सुझाव दिया।
इसके पूर्व ईस्ट सेंट्रल रेलवे ऑफिसर्स एसोसिएशन, मान्यता प्राप्त यूनियन, पांचों मंडल के मंडल रेल प्रबंधक व रेलकर्मियों ने महाप्रबंधक को भावभीनी विदाई दी । रेलवे सुरक्षा बल द्वारा विदाई पर उनके सम्मान में सलामी परेड दी गयी ।
पटना से श्वेता की रिपोर्ट