मधुबनी- बिहार में सरकार पर शिक्षा वयवस्था को चौपट करने का लग रहा है चौतरफा आरोप
वैसे तो पूरे बिहार की शिक्षा वयवस्था चरमराई हुई हैं। लेकिन इसमें भी मिथिला क्षेत्र के शिक्षा से जुड़े संस्थानो को देखकर ऐसा लगता है कि सरकार मिथिला क्षेत्र में विकास करने कि स्थिति में ख़ुद को सजग नहीं हो पा रही हैं।
मधुबनी जिले के खजौली विधान सभा अन्तर्गत जयनगर मे एक मात्र सरकारी महाविद्यालय दल श्रृंगार बलदेव महाविद्यालय के जीर्ण- शीर्ण स्थिति और बदहाली को देखकर छात्र नेताओ का सरकार पर गुस्सा फुटा है। उनका कहना है कि सरकार पिछले कई दशकों से मिथिला कि लगातार उपेक्षा कर रहीं हैं। इस बाबत मिथिला स्टूडेंट यूनियन के डी0 बी0 कॉलेज प्रभारी ऋषि कुमार सिंह ने बताया कि इस पूरे विधान सभा में ये कॉलेज ही एकमात्र डिग्री कॉलेज है जहाँ न हीं लैब कि व्यवस्था है और न हीं बैठने पढ़ने के लिए क्लास रूम है, जो है वह भी जर्जर है, और कभी भी गिर सकता हैं।
लैब कि व्यवस्था है जहाँ हमलोग कुछ एक्सपेरिमेंट कर सके और कुछ लैब से संबंधित ज्ञान अर्जित कर सके। यहां न तो पर्याप्त प्रोफेसर है, जो हमें पढ़ा सके इसलिए हम सरकार और विश्वविधालय प्रशासन से मांग करते हैं कि अविलंब इस दिशा में पहल की जाए और सभी व्यवस्था मे सुधार लाया जाए, अन्यथा इस विधान सभा चुनाव में सरकार बदलने का काम करेंगे। वही महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ नंद कुमार ने बताया कि हमारे महाविद्यालय में वर्तमान में 17 प्रोफेसर है, जिसका नाम और विभाग इस प्रकार से है।
डॉ नंद कुमार मनोविज्ञान(प्राचार्य), डॉ बिमलेनडू मिश्र (प्राणी विज्ञान ),डॉ संजय पासवान (मैथिली), अबध बिहारी यादव (गणित), डॉ संजय कुमार (भूगोल), डॉ रमण कुमार ठाकुर(अर्थ शास्त्र), डॉ रंजना (वनस्पति विज्ञान), मो0 मुना(मैथिली), डॉ शैलेश कुमार सिंह (वाणिज्य), डॉ आनंद कुवँर (अंग्रेजी), डॉ सुनील कुमार (मनो विज्ञान), डॉ सोनू शंकर(दर्शन शास्त्र), डॉ मो0 मिहाजुदीन व्याख्याता( उर्दू ), डॉ बुद्ध देव प्रसाद सिंह (हिन्दी), ओम कुमार सिंह (राजनीतिक विज्ञान), डॉ शंकर जय किसन चौधरी ( इतिहास), डॉ मदन पासवान (इतिहास) प्रभात कुमार झा (UDC HEAD CLERK), भरत प्रसाद नारायण सिंह (ACCOUNTANT), कृष्णा नंद झा (ACCOUNT LDC), आलोक कुमार झा (UDC EXAMINATION), संजय कुमार झा (PEON), विनोद कुमार मंडल (PEON), अशोक झा (IV GRDDE), प्रभु कुमार सिंह (LAB BOY), रियाजूदीन (ADMISSION IV GRADE), प्रेम कुमार झा (PEON), ललन कुमार यादव (PEON), अभिषेक कुमार झा, रत्न कुमार सिंह (LAB BOY CHEMIDTRY), शमभू गिरी (PEON), डेबू राम (स्वीपर) है। भारत सरकार एवं राज्य सरकार से अनुरोध करते हैं कि अविलंब इस दिशा में पहल की जाए और अपने देखरेख में ली जाय।
मधुबनी से संतोष कुमार शर्मा की रिपोर्ट