नवयुवक एवं नवयुवतियों ने लिया कोविड-19 का टीका, जयनगर लोगों मे देखा गया काफी उत्साह
मधुबनी जिले के जयनगर में स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देश के अनुसार आज भी कोविड-19 टीकाकरण का सफल आयोजन लगातार देखनेको मिल रहा है।
जयनगर प्रखंड संसाधन केंद्र संकुल विद्यालय में भारी संख्या में लोगों ने उपस्थित होकर प्रथम एवं प्रथम के बाद द्वितीय का समय पूरा किये लोगों ने अपना द्वितीय टीका लगाया।
वही कई आसपास गांव के दर्जनों नवयुवक एवं नवयुवतियों ने भी टीकाकरण करवाया है।
इस के दौरान आशा, फैसिलिटेटर सेविका, एएनएम उपस्थित थे।
45 साल से ऊपर एवं 18 साल से ऊपर वाले युवक एवं युवतियो ने खास उत्साहित होकर अन्य सभी लोगो को कोविड-19 का टीकाकरण करवाया।
जयनगर अनुमंडल स्वास्थ प्रबंधक अर्चना भट्ट ने बताया कि जिनका प्रथम खुराक के बाद द्वितीय खुराक का समय हो गया था, उनके बीच भी टीकाकरण किया जा रहा है।
वही मौके पर मिले नवयुवक
कृष्ण कुमार यादव और कुंदन सिन्हा ने बताया
कि कोविड-19 का वैक्सीन काफी सुरक्षित है, मे लोगों से अपिल करता हु की अवश्य रूप से वह भी ले।
और जो भी परहेज या अफवाह फैलाई जा रहे है, उनपर ध्यान न देकर कोविड-19 टिका अवश्य सभी लोग लगवाये।