चक्रवात यास के बुधवार को पारादीप और सागर द्वीप समूह के बीच टकराने की आशंका, केन्द्रीय गृहमंत्री ने की समीक्षा बैठक
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चक्रवात यास को देखते हुए तैयारियों की समीक्षा के लिए आज वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से एक बैठक की। इस बैठक में ओडिशा, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री और अंडमान निकोबार द्वीप समूह के उपराज्यपाल शामिल हुए। गृह मंत्री शाह ने इस बैठक में वरिष्ठ अधिकारियों को राज्यों के साथ हरसंभव सहयोग करने के आदेश दिए और उच्च जोखिम वाले इलाकों से लोगों को सुरक्षित निकालने के विषय पर बात की। इसके अलावा सभी संबंधित विभागों के उन लोगों को भी समय से निकालने के निर्देश दिये गए हैं, जो अपतटीय गतिविधियों से जुड़े हुए हैं।
बैठक में गृह मंत्री शाह ने कटौती के समय प्रभावित हुई विद्युत आपूर्ति और संचार व्यवस्था को जल्द से जल्द बहाल करने पर भी जोर दिया।
चक्रवात यास के बुधवार को टकराने की आशंक
चक्रवात यास के धीरे धीरे उत्तर-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने और अगले 24 घंटे में तेज होकर गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल जाने की संभावना है। उसके बाद अगले 24 घंटे में इसके भयंकर चक्रवाती तूफान में परिवर्तित हो जाने की आशंका है। यह उत्तर-उत्तर पश्चिम में लगातार बढता रहेगा और सघन होकर बुधवार की सुबह तक उत्तरी ओडिशा के पास उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों तक पहुंच जायेगा। चक्रवाती तूफान के पारादीप और सागर द्वीप के बीच उत्तरी ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों से होकर बुधवार की दोपहर तक पार कर जाने की संभावना है।
पूर्वी मध्य बंगाल की खाडी में बना गहरे दबाव का क्षेत्र पिछले छह घंटे से स्थिर रहते हुए चक्रवाती तूफान यास में बदल गया है और आज इसका केन्द्र पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी में बना है। यह पोर्ट ब्लेयर के उत्तर-उत्तर पश्चिम से छह सौ किलोमीटर, पारादीप के दक्षिण-दक्षिण पूर्व से पांच सौ चालीस किलोमीटर, बालासोर के दक्षिण-दक्षिण पूर्व से साढे़ छह सौ किलोमीटर और दीघा के दक्षिण-दक्षिण पूर्व में छह सौ तीस किलोमीटर पर है।