ऑनलाइन पेंटिंग कंपटीशन हुआ आरम्भ
ऑनलाइन पेंटिंग कंपटीशन का आयोजन पूर्व में घोषित कार्यक्रम का आयोजन 20 मई से प्रारंभ हो गया। इस कॉम्पिटिशन में पूरे बिहार से सैकड़ों बच्चों ने हिस्सा लिया है। इस कम्पीटीशन में अलग-अलग ग्रुप में डिवाइड हुए ग्रुप ए, ग्रुप बी, ग्रुप सी और ग्रुप डी इन लोगों का चयन उनके उम्र और क्लास के हिसाब से किया गया।
इस कॉम्पिटिशन का आयोजन अमर सर आर्ट म्यूजिक एंड डांस स्कूल चेंज लाइफ एवं दीपायन संस्था द्वारा किया जा रहा है।
कॉम्पिटिशन में निम्नलिखित ग्रुप का अलग-अलग दिन परीक्षा ली जाएगी। जैसे
Group a class ukg to std 2 20-may time 4pm
Group b class 3rd to class 6th 21 may 4pm
Group c class 7th to std10th 23 may time 4pm
Group d class 10t2 to above 24 may 4pm
यह सभी प्रतियोगिता जूम एप पर आयोजित की जाएगी जिसकी लिंक 1 घंटे पहले सभी प्रतिभागियों को भेज दिया जाएगा। सभी प्रतिभागियों को 2 घंटे का समय निर्धारित किया गया है। इस कंपटीशन के लिए जज ऑनलाइन रह कर प्रतिभागियों के लिए निर्णय लेगे।
बताते चले कि 25 मई को सभी ग्रुप का पुरस्कार घोषित की जाएगी प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के अलावा प्रत्येक वर्ग के सभी बच्चों को सर्टिफिकेट एवं मेडल दी जाएगी। जिसे डाक या कोरियर द्वारा उन्हें भेजा जाएगा। e-certificate सब को व्हाट्सएप पर दी जाएगी।
इस बात की जानकारी संस्था के और कार्यक्रम के आयोजक अमर कुमार सिन्हा ने दी।