भारत में 13 करोड़ से ज्यादा लोगों को लग चुकी है कोरोना वैक्सीन
सरकारी आंकड़ों के अनुसार देश में अभी तक 45 साल से अधिक के 13 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। इस बीच कई केंद्रों पर टीके में उपलब्धता में कमी की बात भी सामने आई थी।
हालांकि सरकार ने हाल ही में टीके की आपूर्ति तेज करने और इसके निर्माण में तेजी लाने के लिए वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों को एडवांस में कुल 4,500 करोड़ रुपये देने को मंजूरी भी दे दी है।
इसके तहत एसआईआई को अग्रिम के तौर पर 3,000 करोड़ रुपये और भारत बायोटेक को लगभग 1,500 करोड़ रुपये मिलेंगे। भारत में अभी इन दो कंपनियों के टीके लगाए जा रहे हैं। वहीं, रूस के कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक-v को भी मंजूरी दी जा चुकी है।