पंजाबबिहारराज्य

13 करोड़ के पार हुआ देश में कोरोना वैक्सीनेशन का आकंड़ा, संकमितो की कुल संख्या 20 लाख से ज्यादा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि भारत में अब तक लाभार्थियों को कोरोना वैक्सीन की 13 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं, इनमें से करीब 29 लाख खुराकें मंगलवार को ही दी गईं. मंगलवार रात नौ बजे तक देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की 13,00,27,370 खुराकें दी जा चुकी हैं. मंत्रालय ने कहा कि मंगलवार को 71,000 से अधिक टीकाकरण केंद्रों का संचालन किया गया. इससे पहले किसी भी दिन औसतन 45 हजार केंद्रों का संचालन किया गया है.

राष्ट्र को संबोधित करते हुए उन्होंने राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की संभावना को खारिज किया और राज्यों को भी इससे बचने की सलाह दी. कोरोना से लड़ते-लड़ते अपनी जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ देश आज एक बहुत बड़ी लड़ाई लड़ रहा है. कुछ हफ्ते पहले तक स्थितियां संभली हुई थी और फिर यह कोरोना की दूसरी लहर तूफान बन कर आ गई है. जो पीड़ा आपने सही है या जो पीड़ा आप सह रहे हैं उसका मुझे पूरा अहसास है.

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,59,170 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 20 लाख से अधिक होने और 1,761 और लोगों की मौत के बाद कई राज्यों ने आंशिक या पूर्ण लॉकडाउन लागू करने का विकल्प चुना है.

इससे पहले केन्द्र सरकार ने कहा कि भीषण स्वास्थ्य संकट से गुजर रहे देश में अगले तीन हफ्ते चुनौतीपूर्ण होने वाले हैं. साथ ही उसने स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत बनाने और देश में टीकों की आपूर्ति और टीकाकरण अभियान को तेज करने के लिए सिलसिलेवार उपायों की घोषणा की.