बागी करेंगे बिहार के डिजिटल पत्रकारों को एकजुट तो चन्द्रचुड़ सम्भालेंगे बंगाल की कमान, WJAI की बिहार और बंगाल इकाई का हुआ गठन
रिपोर्ट- मधुप मणि “पिक्कू”
पटना। रविवार को राजधानी के बोरिंग रोड स्थित अभियंता भवन में वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल ने की।
बैठक को संबोधित करते हुए कौशल ने कहा कि डिजिटल पत्रकारों के लिए के हितों के लिए WJAI सदा तत्पर है। यह एशोसिएशन का संघर्ष ही है सरकार को डिजिटल मीडिया हेतु नियमावली बनाने के लिए विचार करना पड़ रहा है।
कौशल ने बताया कि कोविड महामारी के कारण ग्लोबल मीडिया सम्मिट के तिथि आगे बढ़ाई जा रही है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द WJAI ग्लोबल मीडिया सम्मिट का आयोजन करेगी और डिजिटल मीडिया की ताकत का एहसास कराएगी।
उन्होंने कार्यसमिति में बिहार और पश्चिम बंगाल के लिए टीम की घोषणा भी की।
कौशल ने बिहार के लिए वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण बागी को तो बंगाल के लिए वरिष्ठ पत्रकार चंद्रचूर गोस्वामी को अध्यक्ष बनाने की घोषणा की।
इसके पूर्व वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण बागी ने कहा कि वेब पत्रकारों को स्वनियमन अपनाने को किया प्रेरित करना होगा, जिससे हमारी पत्रकारिता की दिशा भटके नहीं और विश्वसनीयता भी कायम रहे।
बैठक का संचालन करते हुए राष्ट्रीय महासचिव डॉ. अमित रंजन बिहार प्रदेश कमेटी और पश्चिम बंगाल कमेटी के पैनल की घोषणा की, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया।
बिहार में प्रवीण बागी को बिहार प्रदेश इकाई का अध्यक्ष, प्रफुल्ल ओंकार, बालकृष्ण, मोहम्मद अकरम अली व अक्षय आनंद को उपाध्यक्ष व रजनीकांत पाठक को महासचिव, चंदन कुमार व अमरदीप झा को सचिव, रवि शंकर कुमार शर्मा, सुजीत कुमार, हरेंद्र कुमार, रोशन श्रीवास्तव को संयुक्त सचिव व चंदन राज को कोषाध्यक्ष बनाया गया।
इसके अलावा मो. कमर इकबाल, शैलेंद्र झा, अखिलेश कुमार सिन्हा, विजय कुमार सिन्हा, सौरभ कुमार, केके सिंगर, संजीव कुमार झा, मिथिलेश कुमार मिश्रा, चन्द्रकान्त मिश्रा, डा० सुरेश कुमार, डा० राकेश कुमार तिवारी, निशान्त राज, ओम प्रकाश पाण्डे, सुरज कुमार, पुष्प राज कार्यकारिणी के सदस्य मनोनीत किए गए।
वहीं पश्चिम बंगाल में चन्द्रचुड़ गोस्वामी को अध्यक्ष, डा० तिलक रंजन बेरा, रूद्र प्रसाद बनर्जी को उपाध्यक्ष, अनामिका डे को महासचिव, अरविन्दा गिरी, सोहम बनर्जी को सचिव, अभिजीत मोहन्ता को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया।
संदीप बनर्जी, अर्पिता चटर्जी, बिनय दास, निबेदिता राॅय, संदीप चटर्जी, देबो प्रसाद बनर्जी, कृष्णा चन्द्र देबनाथ, रिधिमन राॅय कार्यकारिणी समिति के सदस्य मनोनीत किए गए।
बैठक को प्रमुख रूप से केन्द्रीय सचिव निखिल के डी वर्मा, संयुक्त सचिव मधुप मणि “पिक्कू”, डा० लीना, मनोकामना सिंह, लव कुमार सिंह, प्रफुल्ल ओंकार, संजय पांडेय, कबीर अहमद, रंजन श्रीवास्तव, के. के. सिंह सेंगर, नलिनी भारद्वाज, सौरभ कुमार, पुष्पराज कुमार, मिथिलेश मिश्रा, गौतम गिरि, राजीव रंजन, शैलेंद्र झा, चंदन कुमार चंचल, सूरज कुमार, विवेक कुमार यादव ने सम्बोधित किया।