विविध

टास्कफोर्स की कार्रवाई में 3 बाइक समेत 6 बाइक चोर गिरफ्तार, जयनगर का मामला

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ए एस पी डा. शौर्य सुमन ने अनुमंडल मुख्यालय के चारो थाना क्षेत्र में में बढ़ रहे बाइक चोरी कांड पर अंकुश लगाने के लिए थाने स्तर पर एक स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया गाया है। जिसके परिणाम स्वरूप ने बाइक चोर गिरोह का खुलासा करते हुये तीन चोरी के बाइक के साथ 6 चोर के सदस्यों का गिरफ्तार किया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय प्रकोस्ट मे आयोजित प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुये ए एस पी डा. शौर्य कुमार सुमन ने बताया कि देवधा पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स ने थानाध्यक्ष रमेश शर्मा के नेतृत्व में बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करने में सफल हुआ है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ए एस पी डॉ शौर्य कुमार सुमन ने बताया कि गिरफ्तार गिरोह के सदस्यों में तीन गिरफ्तार चोर दरभंगा जिला स्थित सदर थाना क्षेत्र के रानिपुर निवासी सुधीर कुमार,विक्की कुमार, और दरभंगा विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के चुना भट्टि निवासी रुदल पासवान तथा तीन देवधा थानाक्षेत्र के उसराही गांव निवासी राहुल कुमार यादव,नरेश कुमार सहनी और अनिल कुमार सहनी शामिल है, जो शहर समेत आस पास के इलाकों से बाइकों की चोरी करके शराब तस्करों के हाथ बेचने का धंधा करते है। चोरी के बरामद तीन बाइकों में दो जयनगर थाना कांड संख्या 72/21, 81/21में दर्ज है। तथा एक देवधा थाना 17/21 में दर्ज है। विशेष छापेमारी दल में ए एस आई राजेश चौधरी, कॉस्टेबल नीतिश कुमार राज,सुबोध कुमार,पुनम कुमारी शामिल है। बता दें कि इनदिनों जयनगर, देवधा,समेत आसपास के इलाकों में बाइक चोरी की बारदातों में काफी वृद्धि हो रही है। जिसपर अंकुश लगाने के लिए अनुमंडल मुख्यालय क्षेत्र के चारों थानों को अलर्ट किया गया है। इसी क्रम में जयनगर थाना प्रभारी संजय कुमार ने शहर के विभिन्न मार्गों पर बाइकों का जांच कर लोगों से भी अपनी अपनी बाइकों पर नजर रखने की अपील किया है।