प्रदीप पांडेय चिंटू ने किया रक्तदान, कहा रक्तदान महादान
भोजपुरी फिल्मों के चॉकलेटी स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू ने अपनी अपकमिंग फिल्म “लभ विवाह डॉट कॉम” के शूटिंग के दौरान लखनऊ के प्रसिद्ध हॉस्पिटल मयो में अपना ब्लड डोनेट किया।
प्रदीप पांडेय चिंटू देश भर में जहाँ भी शूटिंग करने के सिलसिले में जाते हैं, वहाँ अपना रक्तदान जरूर करते है।चिंटू ने अपना रक्तदान करने को लेकर यह कहा कि यह हम सभी नागरिक का यह स्वतंत्र अधिकार है कि रक्त दान करे। आप का रक्त किसी न किसी रूप में एक मनुष्य का जान बचा सकता है।
उन्होंने यह भी कहा कि हम तमाम नागरिकों से अनुरोध कर रहे है जहाँ भी हो जितनी भी हो रक्त दान अवश्य करे।
उनके निजी पीआरओ सोनू निगम ने बताया कि चिंटू कई बार पहले भी रक्त दान कर चुके है। रक्त दान करना इसलिए आवश्यक होता है रक्तदान करना आपके दिल की सेहत को सुधार सकता है और दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम करता है। माना जाता है कि खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है। नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है, जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है।