पटनाबिहारराज्य

कैंसर प्रशिक्षण सेमिनार में डॉ. अरविंद ने ग्रामीण चिकित्सकों को किया जागरूक

छपरा: बुद्धा कैंसर सेंटर द्वारा छपरा में ग्रामीण चिकित्सकों के बीच कैंसर जागरूकता अभियान व प्रशिक्षण को लेकर एक सेमीनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में बुद्धा कैंसर सेंटर के वरिष्ठ चिकित्सक व प्रसिद्ध कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. अरविंद कुमार ने ग्रामीण चिकित्सकों को कैंसर पीड़ितों के शुरुआती दौर के कैंसर को कैसे पकड़ें उसपर उन्हें जागरूक किया और उन्हें प्रशिक्षित किया। सेमिनार को सम्बोधित करते हुए डॉण् अरविंद ने बताया कि बिहार ग्राम प्रधान राज्य है, यहाँ ग्रामीण स्वास्थ्य को बेहतर करने की आवश्यकता है जिसके लिए ग्रामीण चिकित्सकों का जागरूक होना बहुत जरुरी है.

उन्होंने कहा कि बिहार में कैंसर के मरीज अधिकतर एडवांस स्टेज (चौथे स्टेज) में इलाज के लिए पहुंचते हैं जिसमें उनके बचने की संभावना कम होती है। उन्होंने कहा कि ज्यादातर मरीज ग्रामीण क्षेत्र से इलाज के लिए पटना आते हैं या बिहार से बाहर जाते हैं। मगर ग्रामीण चिकित्सकों को मरीज के कैंसर के शुरुआती दौर का शक हो तो वो उन्हें हायर सेंटर भेज सकते हैं ऐसे में मरीज का कैंसर जड़ से खत्म किया जा सकता है। डॉण् अरविंद ने सेमिनार में कैंसर से सम्बंधित जानकारियों को विस्तारपूर्वक बताया। प्रशिक्षण के बाद ग्रामीण चिकित्सकों को बुद्धा कैंसर सेंटर द्वारा बेसिक ट्रेनिंग सर्टिफिकेट भी दिया गया। इस सेमिनार में छपरा के सैकड़ों ग्रामीण चिकित्सकों सहित गोपालगंज, सिवान के भी चिकित्सक शामिल हुए।