पटनाबिहारराज्य

राइस मिल के बाहर आग लगने से मची अफरा-तफरी

पटना: रविवार को जानीपुर थानांतर्गत अब्बू लोदीपुर में जय माँ राइस मिल के बाहर अचानक आग लग गई है. राइस मिल के बाहर आग लगने के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. इसके बाद जिसे जो मिला उसी से आग बुझाने का काम में लग गया. सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ी भी पहुंची.

काफी देर तक ग्रामीणों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया जाता रहा इसके बाद भी आग पर काबू नही पाया जा सका. दमकल की गाड़ी पहुंचने के बाद काफी मशक्कत के बाद आग बुझाया जा सका. हालांकि कोई बड़ी क्षति नही हुई है।