बिहार इंटर की परीक्षा शुरू, पुलिस बल की तैनाती
पटना: आज 1 फरवरी से बिहार इंटर की परीक्षा शुरू हो गई है. जो 13 फरवरी तक चलेगी। बही 38 ज़िलों में 1473 परीक्षा केंद्र बनाये गए है। जहाँ 13 लाख 50 हज़ार 233 छात्र और छात्राये परीक्षा में शामिल हुये है।पटना सिटी के स्कूल में भी कदाचार मुक्त परीक्षा हो, इसके लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर CCTV (कैमरे ) लगाए गए है. साथ ही परीक्षा हॉल में वीडियो ग्राफर भी कराई जा रही है. परीक्षा केंद्र के 200 मीटर की सीमा में धारा 144 लगाया गया है। बही परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गई है.
कोरोना महामारी को देखते हुए परीक्षा हॉल में जाने वाले परीक्षार्थी मास्क और सेनिटाइज का प्रयोग कर रहे है। ठंढ को देखते हुए इस वार BSEB की ओर से चप्पल की जगह जूते पहनकर भी परीक्षा केंद्र में आने की अनुमति दी गई है।स्वर्णा के साथ न्यूज़ क्राइम 24 टीम की रिपोर्ट