शराब की बड़ी खेप बरामद, दो की हुई गिरफ्तारी
पटना: बिक्रम पुलिस ने लगभग 90 लाख की बड़ी खेप को पकड़कर सफलता प्राप्त किहा है. यह कामयाबी गुप्त सूचना के आधार पर बिक्रम पुलिस ने शराब से लदी ट्रक बड़ी खेप पकड़ी है. जिसकी बाजार मूल्य लगभग 90 लाख रूपए बताया जा रहा है। पालीगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मोहम्मद तनवीर अहमद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की शराब की बड़ी खेप आने वाली है. जिसके बाद अपने दल-बल के साथ थाना अंतर्गत खोरैठा गोलंबर के पास वाहन चेकिंग लगाई जिसमें एक ट्रक को जांच के क्रम में सरसों तेल रैपर लगाकर शराब की बड़ी खेप ले जाया जा रहा था।जिसे जांच के क्रम में 579 कार्टून में लगभग 20628 बोतल विभिन्न कम्पनी की अंग्रेजी शराब बरामद हुई है.
शराब मामले में दो लोगो को गिरफ्तारी हुई है.जिसकी पहचान ट्रक चालक सह मालिक दिलबाग सिंह जिला तरनतारन और उप चालक सुखराज जिला तरनतारन राज्य पंजाब के रूप में किया जा रहा है.पूछताछ के क्रम में बताया कि दिल्ली से सरसों तेल के रैपर लगाकर मुजफ्फरपुर शराब की खेप ले जाना था। शराब अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान की जा रही है।