कोरोना संक्रमण को अबतक 10 हजार से ज्यादा लोग मात दे चुके, शनिवार से वैक्सीन लगना शुरू होगी
आगरा: ताजनगरी में अब तक 10 हजार से ज्यादा लोग कोरोना वायरस संक्रमण को मात दे चुके हैं और कोरोना वैक्सीन भी शुक्रवार रात को यहां पहुंच जाएगी। शनिवार से वैक्सीन लगना शुरू होगी। बुधवार को 10 केस और आए थे, इससे पहले मंगलवार को दिनभर में 13 केस आए थे। इससे पहले सोमवार को केवल सात केस ही आए थे। अब तक कुल संक्रमित 10402 हो चुके हैं। मृतक संख्या 171 हो चुकी है। एक्टिव केस मामूली बढ़कर 120 हो गए हैं। आगरा में अब तक कुल 10111 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं। बुधवार तक 457362 लोगों के टेस्ट हाेे चुके हैं। मंगलवार तक 455642 लोगों की जांच हो चुकी थी। ठीक होने की दर बढ़कर 97.20 फीसद पर आ चुकी है।