ख़बर

आज रात तक ही है मौका, एयरलाइन दे रही मात्र 1299 रुपये में हवाई सफर

नई दिल्ली: भारत में अपने उड़ान के छह साल पूरे होने पर टाटा समूह और सिंगापुर एयरलाइंस की संयुक्त उपक्रम वाली विमान सेवा कंपनी विस्तारा एयरलाइन लोगों को सस्ते दाम पर टिकट बेच रही है. एयरलाइन ने ट्वीट के जरिये बताया है कि भारत में उसके 6वीं वर्षगांठ पूरे हो गए हैं और इस अवसर पर वह सेल लेकर आई है. घरेलू उड़ान पर इस सेल की शुरुआत 1299 रुपये से हो रही है. सेल की अंतिम तारीख 9 जनवरी आधी रात तक है.

एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि इस सेल का उद्देश्य लोगों को उन स्थानों की यात्रा करने के लिए प्रेरित करना है जहां जाकर उन्हें शारीरिक या भावनात्मक रूप से घर जैसा एहसास होता है। बयान के मुताबिक, यह बिक्री पिछले साल की चुनौतीपूर्ण हालात को देखते हुए भी यह जब दुनिया भर में हर किसी ने उन जगहों, लोगों या चीजों से दूर रहने में खर्च किया है जो सबसे अधिक महत्व रखते हैं।