बिहारमधुबनीराज्य

जयनगर में निकली भव्य कलश शोभायात्रा, लगे जयकारे

मधुबनी: जिला के जयनगर के किराना गली में दो दिवसीय अष्टयाम समेत अन्य धार्मिक अनुष्ठानों को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई. कलश यात्रा पवित्र कमला नदी में कलश भरने के साथ प्रारंभ होकर देवी देवताओं की झांकी और बैंड बाजे के साथ पूरे नगर का भ्रमण करती हुई किराना गली स्थित अष्टयाम स्थल पर आकर पूर्ण हुई।कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं एवं कन्याओं ने भाग लिया.

कलश यात्रा में शामिल लोगों ने जयकारे के माध्यम से विश्व शांति, प्रगति, बंधुत्व और भाइचारे का संदेश दिया। धार्मिक अनुष्ठान के तहत अष्टयाम, भजन कीर्तन, आरती व भण्डारा आदि का आयोजन किया गया है।इस मौके पर योगेन्द कपड़ी, सरपंच भावना चैरसिया, देवती देवी, अखिेलश्वर सिंह, पवन कपड़ी, विक्की महतो, रामचन्द्र मंडल, रामनाथ कांस्यकार, कौशल गुप्ता, बैद्यनाथ गुप्ता, रेखा सिंह,हरि दोबर, रतन कपड़ी, श्याम कैलाश गुप्ता, श्रवण कपड़ी सुनील गुप्ता, आशा देवी विनोद चैरसिया, श्याम नायक सहित अन्य लोग मौजूद थे।

मधुबनी से संतोष कुमार शर्मा कि रिपोर्ट