युवराज का इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास
भारतीय क्रिकेट खिलाडी युवराज सिंह ने इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास ले लिया है. 2007 टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप में जीत के हीरो रहे युवराज सिंह सोमवार मुंबई के साउथ होटल में कुछ देर पहले एक संवाददाता सम्मेलन में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की.
युवराज सिंह ने कहा कि मैंने कभी किसी चुनौती के आगे हार नहीं मानी चाहे वो क्रिकेट का मैच रहा हो या फिर कैंसर जैसी बीमारी.
उन्होंने साउथ मुंबई होटल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में यह ऐलान किया. उनके सन्यास की खबर सुनकर वहां उनके सामने बैठी उनकी मां के आंसू निकल आए. बताते चले कि युवराज सिंह अपनी मां के काफी नजदीकी बताये जाते हैं.