ख़बर

नेहरू युवा केंद्र व एनएसएस के तत्वाधान में हुई प्रतियोगिता

बलिया: नेहरू युवा केंद्र व राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार की देर शाम ‘जनपद युवा सांसद’ ऑनलाइन भाषण प्रतियोगिता का आयोजन नेहरू युवा केंद्र के कैंप कार्यालय पर हुआ। इसमें विभिन्न ब्लॉक से प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में पल्लवी पाठक ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि दूसरे स्थान पर शिप्रा सिंह रहीं। अब इनको राज्य स्तर पर प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा। इससे पहले इस आॅनलाईन प्रतियोगिता का उद्घाटन नेहरू युवा केंद्र के कार्यकारी निदेशक कर्नल अरूण सिंह ने किया। उन्होंने प्रतिभागियों का उत्सा​हवर्धन करते हुए कहा कि जीवन में कठिनाईयां आती है, लेकिन उनमें भी अवसर देख आगे बढ़ने का प्रयास करना चाहिए। वही लोग मंजिल हासिल करते है। नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी अतुल शर्मा ने बताया कि जनपद स्तर पर पहला व दूसरा स्थान पाईं ये प्रतिभागी राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगी। राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम विजेता को दो लाख, द्वितीय विजेता को डेढ़ लाख तथा तृतीय विजेता को एक लाख का पुरस्कार दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि नेहरू युवा केंद्र एक ऐसा मंच है, जो समय समय पर ग्रामीण परिवेश के युवाओं की प्रतिभाओं को अपने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से निखारता है। कर्नल राणा ने कहा कि युवाओं के अंदर असीमित ऊर्जा का भंडार है। अगर एक लक्ष्य बनाकर अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल सार्थक दिशा में करें तो आने वाली सदी भारत की होगी।