ख़बरपटनाबिहारराज्य

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तैनात किए गए 85 दंडाधिकारी

पटना। आयुक्त कुमार रवि ने कहा है कि स्वतंत्रता दिवस समारोहए 2022 के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

आयुक्त ने यातायात प्रबंधन, विधि व्यवस्था संधारण, बैरिकेडिंग, बैठने की व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था, झाँकियों का प्रदर्शन, परेड, पेयजल, प्राथमिक चिकित्सा की सुविधा, अग्निशमन की व्यवस्था सहित सभी बिन्दुओं पर एक एक कर तैयारियों का जायजा लिया।

आयुक्त श्री रवि ने पदाधिकारियों को निदेश दिया कि अचूक सुरक्षा व्यवस्था हेतु विशेष सतर्कता बरती जाएए सभी बिन्दुओं पर अपेक्षित ध्यान देते हुए समुचित कार्रवाई ससमय सुनिश्चित करें। सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल ससमय अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुँच जाएंगे।

विधि व्यवस्था संधारण के दृष्टिकोण से पूरे गाँधी मैदान को चार सेक्टर एवं आवश्यकतानुसार सब सेक्टर में विभाजित किया गया है। गाँधी मैदान एवं कारगिल स्मृति चौक में विधि व्यवस्था संधारण हेतु कुल 51 विभिन्न स्थानों पर 85 दण्डाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। 4 सेक्टर दंडाधिकारी भी मुस्तैद रहेंगे। आयुक्त श्री रवि ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह 2022 का आईपीआरडी सोशल मीडिया टीम द्वारा लाईव कवरेज किया जाएगा।

आयुक्त श्री रवि ने कहा कि कोविड 19 के संक्रमण के मद्देनजर भारत सरकार के गृह मंत्रालय एवं बिहार सरकार के गृह विभाग के दिशा निदेशों के अनुरूप कोविड प्रोटोकॉल सुनिश्चित किया जाएगा। इस अवसर पर अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।