ख़बरराज्य

पितृपक्ष मेला के अवसर पर पुनपुन घाट हॉल्ट पर रुकेगी 8 जोड़ी ट्रेन

पटना। पितृपक्ष मेला के दौरान श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा 9 सितंबर से 25 सितंबर तक पुनपुन घाट हाल्ट पर 8 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों का दो दो मिनट का अस्थायी ठहराव प्रदान किया जा रहा है।

18625/18626 पूर्णिया कोर्ट हटिया पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस,18623/18624 इसलामपुर हटिया इसलामपुर एक्सप्रेस,13243/13244 पटना भभुआ रोड पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस, 13347/13348 पटना बरकाकाना पटना पलामू एक्सप्रेस, 13349/13350 सिंगरौली पटना सिंगरौली एक्सप्रेस,12365/12366 पटना रांची पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस,13329/13330 पटना धनबाद पटना गंगा दामोदर एक्सप्रेस,14223/14224 राजगीर वाराणसी राजगीर बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस का ठहराव पुनपुन घाट पर दो मिनट का दिया गया है।

इसके साथ ही 9 सितंबर से 25 सितंबर तक अनुग्रह नारायण रोड और चिरैला पौथू के बीच अनुग्रह नारायण घाट पर भी 5 जोड़ी टे्रनों का दो मिनट का अस्थायी ठहराव प्रदान किया जा रहा है।