सिनेमा / टीवी

BIRTHDAY SPECIAL- आज है ब्यूटी क्वीन सायरा बानो का 76वां जन्मदिन, 8साल की उम्र से ही मिसेज दिलीप कुमार बनने का देखा था सपना

गुजरे जमाने की बॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन सायरा बानो  का आज (23 अगस्त को) जन्मदिन है. सायरा बानो आज अपना 76वां जन्मदिन मना रही हैं. अपने समय की सबसे खूबसूरत हीरोइन कही जाने वाली सायरा बानो अब लाइम लाइट से पूरी तरह से दूर हैं. सायरा और दिलीप कुमार की लव स्टोरी भी बेहद अलहदा है. प्यार करने के मामले में ढेर सारे लोगों की मिसालें दी जाती हैं, लेकिन प्यार को निभाने के मामले में सायरा बानो की मिसाल दी जा सकती है. कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाली सायरा का दिल 22 साल बड़े दिलीप कुमार पर आया था. लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि जब सायरा बानो के साथ दिलीप कुमार को एक फिल्म ऑफर हुई थी तो उन्होंने साथ काम करने से मना कर दिया था. इसकी वजह ये थी दिलीप साहब को लगा था कि उनकी जोड़ी फिल्म में अच्छी नहीं लगेगी क्योंकि दोनों की उम्र में काफी अंतर था.

सायरा के बारे में कहा जाता है कि वह जितनी खूबसूरत दिखती हैं, उससे कहीं ज्यादा खूबसूरत हैं. सायरा ने महज 17 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी. सायरा की पहली फिल्म 1961 में आई. फिल्म का नाम था ‘जंगली’ और उनके साथ थे शम्मी कपूर. यह फिल्म जबरदस्त हिट रही. इस फिल्म के लिए सायरा को बेस्ट एक्ट्रेस के फिल्म फेयर अवार्ड के लिए भी नामांकित किया गया था. इसके बाद साल 1968 में आई फिल्म ‘पड़ोसन’ ने उन्हें दर्शकों के बीच बेहद पॉपुलर बना दिया.

पहले सायरा का दिल राजेन्द्र कुमार पर आया था. राजेन्द्र शादीशुदा और तीन बच्चों के पिता थे. सायरा की मां नसीम को जब इस बात की भनक लगी, तो उन्हें अपनी बेटी की नादानी पर बेहद गुस्सा आया। नसीम ने अपने पड़ोसी दिलीप कुमार से कहा कि वो सायरा को समझाएं. दिलीप कुमार ने बड़े ही बेमन से यह काम किया क्योंकि वे सायरा के बारे में ज्यादा जानते भी नहीं थे. बाद में सायरा दिलीप कुमार को ही अपना दिल दे बैठीं.

1952 में आई फिल्म ‘आन’ में दिलीप साहब को देखकर सायरा उनसे मोहब्बत करने लगी थी. इस वक्त सायरा की उम्र मात्र 8 साल थी. सायरा जब छोटी थीं तो अपनी अम्मी की तरह एक्ट्रेस बनना चाहती थीं. अपनी लव स्टोरी का जिक्र करते हुए कहा था, ‘मैं अपने स्कूल डेज से ही मिसेज दिलीप कुमार बनना चाहती थी. जब मैं छोटी थी और लंदन में स्टडी कर रही थी तबसे ही मेरा इस तरफ रुझान था कि मैं एक दिन मिसेज दिलीप कुमार बनूंगी. एक बार सायरा बानो ने बताया था कि, जब वह 12 साल की थीं, तभी से दिलीप कुमार की दीवानी थीं. जब दिलीप कुमार को इस बात का पता चला तो उम्र में लंबा अंतर होने और 2-2 बार मोहब्बत में फेल होने के कारण वे शादी करने से कतरा रहे थे, लेकिन बाद में वे भी सायरा बानो को अपना दिल दे बैठे.

उन्होंने कहा था कि मैं ‘मेरे प्यार मोहब्बत’ की शूटिंग कर रही थी. 23 अगस्त 1966 का दिन था जब मेरी सालगिरह भी आई और मेरी मां ने पार्टी  रखी थी. मैं फिल्मिस्तान स्टूडियो से शूटिंग करके घर आई तो वहां पार्टी में मेरे को-स्टार्स, डायरेक्टर का जमावड़ा लगा हुआ था. अचानक क्या देखती हूं कि दिलीप साहब खुद आए हैं. मेरे मां ने उन्हें खास इनवाइट किया था. वह मेरे लिए मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा गिफ्ट था.” पार्टी के बाद दोनों का मिलना-जुलना शुरू हुआ और फिर 11 अक्टूबर 1966 को दोनों की शादी हो गई.

सायरा बानो और दिलीप कुमार का कोई वारिस नहीं है. हालांकि इन दोनों का प्यार आज भी वैसा ही बरकरार है जैसा उन दिनों था. सायरा बानो ने बड़े जतन के साथ अपने प्यार दिलीप कुमार  का साथ निभाया है. यकीनन, यह काबिले-ए-तारीफ है. सायरा बानो और दिलीप कुमार बॉलीवुड की जोड़ी सदाबहार है. उनके रिश्ते को 53 साल से भी अधिक का समय हो गया है, लेकिन दोनों में प्यार की ताजगी उतनी दिखती है जितनी नए कपल के बीच होती है.