ट्रेन में वैक्यूम काटने वाले 72 गिरफ्तार
पटना। दानापुर रेल मंडल के विभिन्न रेल खंडो पर पिछले एक सप्ताह (6 मई से 12 मई 2022 तक ) के दौरान अनाधिकृत रूप से ट्रेनों के वैक्यूम करने का कुल 159 मामले प्रकाश में आए जिसमें रेल सुरक्षा बल के द्वारा 72 लोगों को गिरफ्तार किया गया। अनावश्यक कारणों से गाड़ियों को रोकने के कारण उसके परिचालन के समयपालन भी प्रभावित हुआ।
दानापुर मंडल रेलवे द्वारा अनावश्यक रूप से चेन पुलिंग करने के मामले में कड़ी कारवाई की गई है। रेलवे सुरक्षा बल द्वारा इस मामले में कारवाई करते हुए 72 लोगों से रेलवे एक्ट 141 के तहत 11600बरुपए का जुर्माना वसूला गया। रेलवे के नियमों के तहत चेन पुलिंग की सुविधा का दुरुपयोग एक कानूनन जुर्म है। रेलवे अधिनियम की धारा 141 के तहत अगर कोई यात्री बिना किसी उचित और पर्याप्त कारण के अलार्म चेन को खींचता है तो उस व्यक्ति को जुर्माना या कैद या दोनों हो सकते हैं। बिना उचित कारण के वैक्यूम करनेवालों के विरूद्ध रेल सुरक्षा बल दानापुर के द्वारा धरपकड़ अभियान आगे भी जारी रहेगा।