मास्क चेकिंग अभियान में 581 धराए
पटना। जिलाधिकारी के निर्देश पर कुल 10 धावा दल तथा 34 टीम द्वारा कोविड मानक का अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु मास्क चेकिंग का अभियान सतत रूप से जारी है। इस क्रम में बुधवार को 581 लोगों से 16650 की जुर्माना वसूली की गई है। मास्क चेकिंग में अब तक 225650 की जुर्माना वसूली की गई है। अब तक पटना सदर अनुमंडल से 35550, पटना साहिब अनुमंडल से 10550, बाढ़ अनुमंडल से 14450, पालीगंज अनुमंडल से 10100, मसौढ़ी अनुमंडल से 13000, जिला नियंत्रण कक्ष द्वारा 127100 रु. की जुर्माना राशि की वसूली की गई है। 53 दुकानो 609 वाहनों की जांच की गई है। वाहन की जांच में बुधवार को 40 हजार की वसूली की गई है तथा वाहन जांच से अब तक 532750 की जुर्माना राशि की वसूली की गई है। कोविड मानक के उल्लंघन के कारण अब तक 37 दुकानों को सील किया जा चुका है। सतर्कता एवं सावधानी ही बचाव है। जिलाधिकारी ने जिलावासियों से कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए सतर्क रहने सावधान रहने तथा मास्क एवं सैनिटाइजर का अनिवार्य प्रयोग करने तथा 2 गज की सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील की है।