राज्यराष्ट्रीयविविधसिनेमा / टीवी

55 देशों को एक साथ जोड़ेगा नवादा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, कई दिग्गज कलाकार होंगे शामिल

नवादा, 08 मई नवादा को फिल्म के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए जिले के लाल राहुल वर्मा लगातार कोशिशों में जुटे है। नवादा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के पहले सीजन की सफलता के बाद अब दूसरे सीजन का आयोजन किया जा रहा है। कोरोना काल में जहां एक तरफ स्थिति काफी भयावह हो गई है।

ऐसे में इस बार इस अंतराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन वर्चुअल किया जाएगा। इस फिल्म महोत्सव के निदेशक और आयोजक राहुल वर्मा ने बताया कि नवादा के विजय सिनेमा में इसका आयोजन होना था पर बढ़ते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए इसे ऑनलाइन कराया जाएगा…जूम के जरिए अवॉर्ड फंक्शन किया जाएगा जिसमें सभी फिल्ममेकर्स शमिल होंगे।

फिल्म महोत्सव में देश विदेश से तकरीबन 16 सौ से अधिक फिल्में पंजीकृत की गई। महोत्सव में 55 देशों से कुल 78 भाषाओं में फिल्में आई हैं।वहीं निर्णायक मंडल में तकरीबन 9 देशों के बड़े बड़े कलाकार शामिल हैं।बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड इस फेस्टिवल की सराहना हुई है।

9 मई को होने वाले इस ऑनलाइन फिल्म महोत्सव में तकरीबन देशों की फिल्मेमेकर्स शमिल होंगे। फिल्म महोत्सव के प्रायोजक प्रगति फाउंडेशन के मोहम्मद कामरान और ऑस्ट्रेलिया की वाई एस ए स्क्रीन मीडिया है।

बतौर फेस्टिवल डायरेक्टर राहुल वर्मा ने बताया कि देश इस वक्त विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है। ऐसे वक्त में सबको साथ आना होगा लेकिन इसको अपने क्षेत्र के तरक्की पर हावी भी नही होने दिया जाना चाहिए। क्योंकि ये हमारी जिंदगी का हिस्सा बन गया है।ऐसे में हमें लड़ते हुए आगे बढ़ना है।