राज्यविविधशिक्षा

सूबे में बहाल होंगे 4600 लेक्चरर

पटना। विप सदस्य रामचंद्र पूर्वे द्वारा निर्धारित समय पर परीक्षा नहीं होने के कारण आईबीपीएस के पीओ की परीक्षा में आवेदन से वंचित छात्रों के बारे में पूछे गये सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि समय पर परीक्षा व सिलेबस पूरा करने को लेकर राज्य सरकार संकल्पित है।  बीते दिनों सभी विश्वविद्यालय के कुलपति तथा अन्य अधिकारियों के साथ विडियो कांफे्रंस के माध्यम से बैठक की तथा कहा कि सभी परीक्षाएं समय पर हो तथा समय पर रिजल्ट का भी प्रकाशन हो। उसे पूरा करने के लिए लेक्चररों की बहाली कर रहे है। जैसे ही नियुक्ति पूरी होती है तो कॉलेज शिक्षकों के पद पर पदस्थापन करेंगे। मंत्री विधान परिषद में रामचन्द्र पूर्वे के एक तारांकित प्रश्न का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में परीक्षा पर रोक के कारण बिलंब हुआ था। श्री पूर्वे ने प्रश्न में कहा था कि परीक्षा समय पर नहीं होने के कारण बीआरए विश्वविद्यालयय के छात्र बैकिंग की परीक्षा में शामिल नहीं हो सके थे।