पटना

4 अक्टूबर को होगी निगम बोर्ड की बैठक

पटना। पटना नगर निगम बोर्ड की बैठक 4 अक्टूबर को बांकीपुर अंचल सभागार में होगी। मेयर सीता साहू ने कहा कि इस बैठक में पटना नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत अवस्थित डीलक्स एवं अन्य शौचालयों के संचालन व रखरखाव, ठोस कचड़ा प्रबंधन के दरों की समीक्षा एवं दर परिवर्तन, राजवंशी नगर में नाला निर्माण पर व्यय होने वाली राशि की प्रशासनिक स्वीकृति,मोहनपुर स्थित नाला निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति, अटल पथ के पीछे ए एन कॉलेज चाहरदिवारी के पास आरसीसी डे्रन पर व्यय होने वाली राशि की प्रशासनिक स्वीकृति, सभी अंचलों, प्रमंडलों व मुख्यालय में पड़े स्क्रैप का मूल निर्धारण, व्यावसायिक क्षेत्रों के लिए 40 लिटर पिकर मशीन के क्रय की स्वीकृति, वायु प्रदूषण के लिए निधि कर्णांकित करने, छोटे बड़े नालों की उड़ाही करने के लिए 6 मिनी एक्सकैवेटर मशीन क्रय करने, रामाचक बैरिया में लीचेट ट्रीटमेंट प्लांट लगाने, रामाचक बैरिया में दो पशु शवदाह गृह बनाने, स्वीपिंग मशीन क्रय करने तथा जेम पोर्टल के माध्यम से डस्टबीन क्रय करने सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

श्वेता / पटना