कड़ी सुरक्षा के बीच पटना में 39 प्रतिशत मतदान
पटना। नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण की मतदान प्रक्रिया भी पूरी हो गयी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डा चंद्रशेखर प्रसाद ने कहा कि नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।
पटना नगर निगम क्षेत्र में 39 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया जिसमें 38.33 प्रतिशत पुरुष तथा 40 प्रतिशत महिलाओं ने अपने मत का प्रयोग किया। डीएम डा चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि शाम पांच बजे तक पटना जिला में हुए चुनाव के दौरान प्राकृतिक आपदा, दंगा, हिंसा या अन्य कारणों से मतदान में बाधा या रुकावट की सूचना नहीं है।
राजधानी पटना के किसी भी क्षेत्र से इवीएम में तोडफ़ोड़ के कारण मतदान रद्द होने की सूचना नहीं है। नगरपालिका निर्वाचन के अंतर्गत पटना नगर निगम के 1891 मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के साथ शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहित कई अन्य नेताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। हिंदी भवन स्थित कार्यालय में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी जिसमें डीडीसी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। कड़ाके की ठंड के कारण मतदाताओं में पूर्व की तरह रुझान नहीं दिखा।
दोपहर 11 बजे तक 12.68 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। नगर निकाय के दूसरे चरण के लिए सुबह सात बजे से ही राजधानी सहित विभिन्न शहरों में वोटिंग शुरु हो गयी। ठंड ओर कोहरे की वजह से शुरुआत में मतदान की प्रक्रिया सुस्त दिखी मगर 8 बजे के बाद धीरे धीरे मतदाताओं का पोलिंग बूथों पर आना शुरु हो गया। 9 बजे तक अधिकतर बूथों पर लंबी कतार देखने को मिला। मालूम हो कि दूसरे चरण में 1665 पदों के लिए 11127 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं जिसमें 14 वार्ड पार्षद पद के उम्मीदवार का निर्विरोध चुने जा चुके हैं। वहीं गया जिले के कुछ इलाकों में डोभी, फतेहपुर नगर पंचायत में दोपहर 3 बजे तक वोटिंग की गयी है।
श्वेता