मुखी तेल महंगा; दाल और मीठे के भाव गिरे
नयी दिल्ली 24 मार्च (भारत पोस्ट लाइव) विदेशी बाजारों के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर मांग बढ़ने से बीते सप्ताह मुखी तेल में तेजी आई जबकि उठाव कमजोर पड़ने से दाल-दलहन एवं मीठे के भाव गिर गए वहीं अन्य जिसों में टिकाव रहा।
तेल-तिलहन : वैश्विक स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का अप्रैल वायदा सप्ताहांत पर 19 रिंगिट उतरकर 4308 रिंगिट प्रति टन रह गया। वहीं, अप्रैल का अमेरिकी सोया तेल वायदा 0.4 सेंट की तेजी लेकर 48.34 सेंट प्रति पौंड बोला गया।
Note: आलेख / खबरें साभार ली गई हैं।
खबर से यदि किसी को भी कोई परेशानी या समस्या हो हमें “bharatpostlive@gmail.com” पर लिखें। हम उस पर त्वरित संज्ञान लेने का प्रयास करेंगे।