बाजार में रहेगी तेजी
मुंबई 24 मार्च (भारत पोस्ट लाइव) दुनिया के प्रमुख केंद्रीय बैंकों के ब्याज दर को लेकर बनी अनिश्चितता से विश्व बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर हुई लिवाली से बीते सप्ताह मजबूत रहे सेंसेक्स और निफ्टी में नीचे भाव पर खरीददारी होने से अगले सप्ताह तेजी रहने की उम्मीद है।
बीते सप्ताह बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 188.51 अंक अर्थात 0.3 प्रतिशत की बढ़त लेकर सप्ताहांत पर 72831.94 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 73.4 अंक यानी 0.33 प्रतिशत मजबूत होकर 22096.75 अंक हो गया।
अगले सप्ताह 25 मार्च को होली और 29 मार्च को गुड फ्राइडे पर अवकाश के कारण बाजार में तीन दिन ही कारोबार होगा।
समीक्षाधीन सप्ताह में दिग्गज कंपनियों के मुकाबले मझौली और छोटी कंपनियों में जबरदस्त लिवाली हुई, जिससे बाजार को समर्थन मिला। बीएसई का मिडकैप 550.79 अंक अर्थात 1.44 प्रतिशत की छलांग लगाकर सप्ताहांत पर 38801.23 अंक और स्मॉलकैप 758.52 अंक यानी 1.81 प्रतिशत उछलकर 42771.27 अंक पर बंद हुआ।
विश्लेषकों के अनुसार, वैश्विक प्रतिस्पर्धियों से मिलेजुले संकेतों के बीच प्रमुख केंद्रीय बैंकों के महत्वपूर्ण नीतिगत निर्णयों को लेकर अनिश्चितताओं के कारण निवेशकों की धारणा अस्थिर रही। बैंक ऑफ जापान (बीओजे) के 17 वर्षों के बाद ब्याज दर में अप्रत्याशित बढ़ोतरी और यूरोपीय केंद्रीय बैंक (ईसीबी) के दरों को यथावत बनाए रखने के विकल्प ने बाजार की धारणा को कमजोर करने में योगदान दिया। हालांकि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के मुद्रास्फीति के दीर्घकालिक लक्ष्य से ऊपर रहने के बावजूद इस वर्ष ब्याज दरों में तीन बार कटौती करने के संकेत के बाद बाजार में तेजी आई।
वित्तीय सलाहकार कंपनी जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि बीते सप्ताह विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) और घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) का निवेश प्रवाह बढ़ने से मिडकैप और स्मॉलकैप कंपनियों के शेयरों में आधी रिकवरी हुई है। खर्च में वैश्विक मंदी के कारण आईटी क्षेत्र को प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पड़ा। निवेशकों ने रियल्टी क्षेत्र पर फोकस बढ़ाया है।
बाजार में बिकवाली और मुनाफावसूली के कारण नीचे भाव पर आए शेयरों में निवेशकों की खरीददारी बढ़ेगी, जिससे अगले सप्ताह बाजार में उछाल जारी रहने की उम्मीद है। हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बढ़े हुए मूल्यांकन को लेकर चिंता बरकरार है। वहीं, मध्यम अवधि में लार्ज कैप के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।
बीते सप्ताह बाजार में एक दिन की गिरावट को छोड़कर शेष चार दिन तेजी रही। चीन के मजबूत आर्थिक आंकड़ों से विश्व बाजार में आई तेजी से उत्साहित निवेशकों के स्थानीय स्तर पर धातु, ऑटो, कमोडिटीज, हेल्थकेयर और कैपिटल गुड्स समेत चौदह समूहों में हुई लिवाली की बदौलत सोमवार को सेंसेक्स 104.99 अंक की तेजी लेकर 72,748.42 अंक और निफ्टी 32.35 अंक की बढ़त के साथ 22,055.70 अंक पर रहा।
जापान में सत्रह साल बाद ब्याज दर बढ़ने, फेड रिजर्व की मौद्रिक नीति बैठक, एशियाई बाजार खासकर हैंगसेंग के लुढ़कने के दबाव में स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा बिकवाली से मंगलवार को सेंसेक्स 736.37 अंक की गिरावट लेकर करीब सवा महीने के निचले स्तर 72,012.05 अंक और निफ्टी 238.25 अंक लुढ़ककर 21,817.45 अंक रह गया।
विदेशी बाजारों के सकारात्मक रुझान के बीच स्थानीय स्तर पर प्रत्यक्ष कर संग्रह में जबरदस्त बढ़ोतरी होने से उत्साहित निवेशकों की ऊर्जा, दूरसंचार, तेल एवं गैस और पावर समेत तेरह समूहों में हुई लिवाली से बुधवार को सेंसेक्स 89.64 अंक चढ़कर 72,101.69 अंक और निफ्टी 21.65 अंक बढ़कर 21,839.10 अंक हो गया।
अमेरिकी फेडरल रिजर्व के इस वर्ष ब्याज दरों में तीन बार कटौती किए जाने के संकेत से विश्व बाजार में आई तेजी से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा लिवाली की बदौलत गुरुवार को सेंसेक्स 539.50 अंक की छलांग लगाकर 72,641.19 अंक और निफ्टी 172.85 अंक उछलकर 22,011.95 अंक पर बंद हुआ।
विश्व बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर दूरसंचार, हेल्थकेयर, इंडस्ट्रियल्स, रियल्टी और कमोडिटीज समेत अठारह समूहों में हुई दमदार लिवाली की बदौलत शुक्रवार को सेंसेक्स 190.75 अंक मजबूत होकर 72,831.94 अंक और निफ्टी 84.80 अंक की तेजी के साथ 22,096.75 अंक पर पहुंच गया।
भारत पोस्ट लाइव
Note: आलेख / खबरें साभार ली गई हैं।
खबर से यदि किसी को भी कोई परेशानी या समस्या हो हमें “bharatpostlive@gmail.com” पर लिखें। हम उस पर त्वरित संज्ञान लेने का प्रयास करेंगे।