राष्ट्रीय

मान ने भगत सिंह, सुखदेव , राजगुरु को दी  ंजलि

नयी दिल्ली/ चंडीगढ़, 23 मार्च (भारत पोस्ट लाइव) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को उनके शहादत दिवस पर  ंजलि दी और कहा कि आज देश के लोकतंत्र की हालत देखकर शहीद भगत सिंह की आत्मा को बहुत दुख हो रहा होगा।
श्री मान ने दिल्ली के शहीद पार्क में पत्रकारों से बातचीत करते हुये कहा, “ 23 साल की कम उम्र में सरदार भगत सिंह ने अपना बलिदान दिया ताकि हमारा देश   हो सके और हमें मत देने और अपने नेता को चुनने का अधिकार मिल सके, लेकिन आज भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की आत्मा को पीड़ा हो रही होगी कि इस देश में लोकतंत्र नहीं है। वह (भगत सिंह) सोच रहे होंगे कि क्या हमने इसी आजादी के लिये बलिदान दिया था। ”

Note: आलेख / खबरें साभार ली गई हैं।
खबर से यदि किसी को भी कोई परेशानी या समस्या हो हमें “bharatpostlive@gmail.com” पर लिखें। हम उस पर त्वरित संज्ञान लेने का प्रयास करेंगे।