राष्ट्रीय

विधानसभा का सत्र रद्द, अगली बैठक 27 मार्च को होगी

नयी दिल्ली, 22 मार्च (भारत पोस्ट लाइव) पानी और सीवरेज से जुड़े मुद्दों पर शुक्रवार को होने वाली दिल्ली विधानसभा की बैठक को रद्द कर दिया गया है।
विधानसभा सचिवालय की ओर से जारी एक बुलेटिन में कहा गया कि सदन की अगली बैठक 27 मार्च को होगी। इसमें कहा गया “माननीय सदस्यों को सूचित किया जाता है कि माननीय अध्यक्ष ने निर्देश दिया है कि आज यानी 22 मार्च 2024 को होने वाली सदन की बैठक रद्द की जाती है।”
बुलेटिन में आगे कहा गया, “राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की विधानसभा में प्रक्रिया और कार्य संचालन के नियमों के नियम -17 (सदन का स्थगन और पुनः बुलाने की प्रक्रिया) के उप-नियम (एक) के अनुसरण में, माननीय अध्यक्ष ने निर्णय लिया है कि सदन की अगली बैठक 27 मार्च को सुबह 11:00 बजे होगी।
उल्लेखनीय है कि ईडी द्वारा दिल्ली आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं से जुड़े धनशोधन मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गुरुवार रात गिरफ्तार किए जाने के बाद यह बैठक रद्द की गई है।
 ,  
भारत पोस्ट लाइव

Note: आलेख / खबरें साभार ली गई हैं।
खबर से यदि किसी को भी कोई परेशानी या समस्या हो हमें “bharatpostlive@gmail.com” पर लिखें। हम उस पर त्वरित संज्ञान लेने का प्रयास करेंगे।