अंतर्राष्ट्रीय

इंडोनेशिया के पूर्वी जावा में भूकंप के तेज़ झटके महसूस किये गए

जकार्ता, 22 मार्च (भारत पोस्ट लाइव) इंडोनेशिया के पूर्वी जावा प्रांत में शुक्रवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.0 मापी गई.
क्लाइमेटोलॉजी और जियोफिजिक्स एजेंसी ने कहा कि स्थानीय समयानुसार सुबह 11:22 बजे भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.0 मापी गई. जिसका केंद्र टुबन रीजेंसी से 132 किमी उत्तरपूर्व और सतह से 10 किमी की गहराई पर स्थित था.
एजेंसी ने सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की। ज्वालामुखियों और भूकंपों की एक टेक्टॉनिक बेल्ट, पैसिफिक रिंग ऑफ फायर के साथ स्थित होने के कारण इंडोनेशियाई द्वीपसमूह अक्सर भूकंप की चपेट में रहता है।
 ,  
 

Note: आलेख / खबरें साभार ली गई हैं।
खबर से यदि किसी को भी कोई परेशानी या समस्या हो हमें “bharatpostlive@gmail.com” पर लिखें। हम उस पर त्वरित संज्ञान लेने का प्रयास करेंगे।