गोल्डी यादव और माही श्रीवास्तव का होली गीत ‘डाली ना रंग पिया ललका’ रिलीज
मुंबई, 21 मार्च (भारत पोस्ट लाइव) गायिका गोल्डी यादव और अभिनेत्री माही श्रीवास्तव का होली गीत ‘डाली ना रंग पिया ललका’ रिलीज हो गया है।
‘डाली ना रंग पिया ललका’ गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने को गोल्डी यादव ने, गाया है जबकि गाने में माही श्रीवास्तव ने अभिनय किया है। गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि माही श्रीवास्तव अपने पिया को होली खेलते समय कौन सा रंग डालना है और कैसे होली खेलना है, उसका हिदायत देते हुए कहती है कि…’फेका जनि रंग बानी हाथ जोड़े कहातानी, रउवे ला राजा हम त साजत संवरातानी… याद बानी परसाल के होली के खेलल ए पिया हलका हलका, गाल प अबीर मला ललका ये पिया हलका हलका…’
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी होली गीत ‘डाली ना रंग पिया ललका’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गाने को मुकेश मिश्रा ने लिखा है, जबकि संगीतकार विक्की वॉक्स हैं। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, कोरियोग्राफर गोल्डी जायसवाल, सनी सोनकर, डीओपी गौरव राय, राजन वर्मा, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह ने किया है। प्रोडक्शन पंकज सोनी का है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।
भारत पोस्ट लाइव
Note: आलेख / खबरें साभार ली गई हैं।
खबर से यदि किसी को भी कोई परेशानी या समस्या हो हमें “bharatpostlive@gmail.com” पर लिखें। हम उस पर त्वरित संज्ञान लेने का प्रयास करेंगे।