डीएसए सीनियर डिवीजन लीग में भाग लेंगी 11 टीमें
नयी दिल्ली 17 मार्च (भारत पोस्ट लाइव) डीएसए सीनियर डिवीजन लीग का उद्घाटन मैच सोमवार को अंबेडकर स्टेडियम मैदान में हिन्दुस्तान एफसी और इंडियन एयर फोर्स की टीमों के बीच खेला जाएगा।
प्रीमियर लीग के सफल आयोजन के बाद सीनियर डिवीजन लीग में भाग ले रही 11 टीमें इस प्रकार है:- हिन्दुस्तान एफसी, उत्तराखंड एफसी, नेशनल यूनाइटेड, दिल्ली टाइगर्स, गढ़वाल डायमंड, अजमल एफसी, इंडियन एयर फोर्स, यूनाइटेड भारत, जगुआर एफसी, सिटी एफसी और शास्त्री एफसी शामिल हैं।
आयोजन समिति के चेयरमेन जगदीश मल्होत्रा, कन्वीनर आनंद डबास और सह कन्वीनर नईम की देखरेख़ में खेले जाने वाले मैचों का आयोजन सिंगल लेग के आधार पर किया जाएगा। अंक तालिका में शीर्ष पर रहने वाली छह टीमें सुपर सिक्स में भाग लेंगी, जिनमें से पहली तीन प्रीमियर लीग में प्रवेश करेंगी।
कल 12:30 बजे हिन्दुस्तान एफसी और आईएएफ के बीच तथा 3:30 बजे उत्तराखंड एफसी और शास्त्री एफसी के बीच मुकाबला खेला जायेगा।
राम
भारत पोस्ट लाइव