शाह ने लोकसभा चुनावों की घोषणा का स्वागत किया, राजग सरकार बनने का विश्वास व्यक्त किया
नयी दिल्ली, 16 मार्च (भारत पोस्ट लाइव) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा चुनावों की घोषणा का स्वागत करते हुए शनिवार को विश्वास व्यक्त किया कि देश के युवा एक विकसित एवं आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए भाजपा की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार को चुनेंगे।
श्री शाह ने लोकसभा चुनावों की घोषणा होने के बाद ‘एक्स’ पर अपनी पोस्ट में लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की राजनीतिक व्यवस्था से परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण की राजनीति को समाप्त कर सभी वर्गों के विकास को चरितार्थ करके दिखाया है।
गृह मंत्री ने कहा कि कभी विश्व की सबसे खस्ताहाल अर्थव्यवस्था में शुमार भारत आज विश्व की सबसे तेज बढ़ती अर्थव्यवस्था बना है। साथ ही, पिछले 10 वर्षों में मोदी जी के नेतृत्व में भारत ‘पॉलिसी पैरालिसिस’ से ‘पॉलिसी ड्रिवेन स्टेट’ बनकर उभरा है।
श्री शाह ने कहा, “मुझे विश्वास है कि लोकतंत्र के इस महायज्ञ में पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले युवा साथी एक विकसित, आत्मनिर्भर एवं हर क्षेत्र में नंबर 1 भारत के निर्माण के संकल्प को साकार करने के लिए मोदी जी के नेतृत्व में फिर से राजग सरकार को चुनकर इस यात्रा के सहभागी बनेंगे।”
सचिन.अभय
भारत पोस्ट लाइव