चुनावी बॉन्ड का सबसे अधिक लाभ भाजपा को पहुंचा: ‘आप’
नयी दिल्ली, 15 मार्च (भारत पोस्ट लाइव) आम आदमी पार्टी(आप) ने शुक्रवार को कहा कि चुनावी बाँड को देश पर थोपा गया और इसका सबसे अधिक लाभ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मिला है।
पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आज कहा कि जब भाजपा शासित केंद्र सरकार द्वारा इस देश पर चुनावी बॉन्ड को जबरदस्ती थोपा गया तो हर जगह, हर स्तर पर इसका पुरजोर विरोध हुआ।अब जब सुप्रीम कोर्ट ने भी चुनावी बॉन्ड को गैर संवैधानिक कह दिया है, तो प्रश्न यह उठता है कि वह कौन सी कंपनियां हैं, जिन्होंने हजारों करोड़ रुपए के बॉन्ड खरीद कर राजनीतिक पार्टियों को लाभ पहुंचाया और उनमे सबसे अधिक लाभ भाजपा को मिला। उन्होंने कहा कि जो जानकारियां मिल रही है उसके मुताबिक लगभग 6000 करोड़ से भी अधिक राशि का चुनावी बॉन्ड भाजपा को मिला ।