व्यवसाय

मोदी सरकार में 10 हजार से अधिक नये डाक घर खुले: वैष्णव

नयी दिल्ली 15 मार्च (भारत पोस्ट लाइव) मोदी सरकार के कार्यकाल में वर्ष 2014 से 2024 के दौरान देश में 10480 नये डाक घर खुले हैं जबकि इससे पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में छह डाक घर बंद किये गये थे।
संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज यहां डाक विभाग में कार्यरत 2.56 लाख से अधिक ग्रामीण डाक सेवकों (जीडीएस) की सेवा शर्तों में सुधार और सेवा में ठहराव को दूर करने के लिए एक वित्तीय उन्नयन योजना की घोषणा की के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से 2024 के दौरान देश में 1.28 लाख डाककर्मियों की भर्ती की गयी है और 2.50 लाख को प्रशिक्षित किया गया है।