व्यवसाय

2.56 लाख ग्रामीण डाक सेवकों के लिए वित्तीय उन्नयन योजना : वैष्णव

नयी दिल्ली 15 मार्च (भारत पोस्ट लाइव) केंद्रीय संचार, रेलवे और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज डाक विभाग में कार्यरत 2.56 लाख से अधिक ग्रामीण डाक सेवकों (जीडीएस) की सेवा शर्तों में सुधार और सेवा में ठहराव को दूर करने के लिए एक वित्तीय उन्नयन योजना की घोषणा की जिससे इनको सालाना 118 करोड़ रुपये का लाभ होगा।
श्री वैष्णव ने यहां संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में ग्रामीण डाक सेवकों की वर्षाें पुरानी मांग को पूरा किया गया है। जीडीएस ग्रामीण क्षेत्रों में डाक विभाग की रीढ़ के रूप में कार्य करते हैं और देश के सुदूरवर्ती हिस्से में डाक और वित्तीय सेवाएं पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।