राष्ट्रीय

साहित्य को सिनेमा के अनुरूप ढलना होगा: अजित राय

नयी दिल्ली 14 मार्च (भारत पोस्ट लाइव) प्रसिद्ध साहित्यकार अजित राय ने कहा है कि साहित्य और सिनेमा अलग-अलग विधा हैं, इसलिए साहित्य को सिनेमा के अनुरूप ढलना होगा।
श्री राय ने गुरुवार को यहां साहित्य अकादेमी के साहित्योत्सव के चौथे दिन आयोजित ‘पुस्तकों से रील तक तथा रील से पुस्तकों तक’ संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि यह जरूरी नहीं कि अच्छे साहित्य पर अच्छी ही फिल्म बने या फिर खराब साहित्य पर खराब फिल्म ही बने। सिनेमा एक अलग विधा है इसलिए साहित्य को उसके अनुसार ढलने की जरूरत है।