खेल

मुम्बई ने विदर्भ को 169 रनों से हराकर राणजी ट्रॉफी का 42वीं बार जीता खिताब

मुम्बई 14 मार्च (भारत पोस्ट लाइव) तनुष कोटियान, मुशीर खान और तुषार देशपांड की बेेहतरीन गेंदबाजी के दम पर मुम्बई ने रणजी ट्रॉफी के फाइनल में मुकाबले में विदर्भ को आज 169 रनों से हराकर आठ साल बाद रणजी ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया। यह उसका रिकार्ड 42वां खिताब है। इससे पहले मुम्बई ने वर्ष 2015-16 के दौरान यह खिताब जीता था।
विदर्भ ने कल के पांच विकेट पर 248 के स्कोर से आगे खेलना शुरु किया। गुरुवार सुबह पहले सत्र में विदर्भ के कप्तान अक्षय वड़कर और युवा बल्लेबाज हर्ष दुबे संघर्ष जारी रखा और विकेट नहीं गिरने दिया। कप्तान अक्षय वाड़कर 102 रन के रूप में आज विदर्भ का छठा विकेट गिरा। उन्हें कोटियान ने पगबाधा आउट किया। इसके बाद मात्र 13 रन जोड़कर विदर्भ अपने चार विकेट गंवा दिये। हर्ष दुबे 65 रन बनाकर आउट हुये। दोनों के बीच 130 रनों की साझेदारी हुई। इसक के बाद लगातार विकेट गिरते रहे। आदित्य सरवटे तीन रन, यश ठाकुर छह रन, उमेश यादव छह रन बनाकर आउट हो गये। विदर्भ की पूरी टीम दूसरी पारी में 134.3ओवर में 368 रन पर सिमट गई।
मुंबई की ओर से तनुष कोटियन ने सबसे अधिक चार विकेट लिए। उमेश यादव और तुषार देशपांडे को दो-दो विकेेट मिले। धवल कुलकर्णी और शम्स मुलानी ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
मुशीर खान को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और कोटियान को हरफनमौला खेल के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब सेे नवाजा गया।
इससे पहले मुम्बई ने दूसरी पारी में युवा बल्लेबाज मुशीर खान ने फाइनल में (136) रनों की पारी खेली तो वहीं, श्रेयस अय्यर (95) और कप्तान अजिंक्य रहाणे (73) रन की पारियों के योगदान से मुंबई ने 418 रन स्कोर खड़ा किया था। मुंबई ने पहली पारी में शार्दुल ठाकुर 75 रन और पृथ्वी शॉ 45 रन की मदद से 224 रन बनाये थे। पहली पारी की बढ़त के आधार पर मुम्बई ने विदर्भ को जीत के लिये 538 रनों का लक्ष्य दिया था। विदर्भ की ओर से मुम्बई की पहली पारी में हर्ष दुबे और यश ठाकुर ने तीन-तीन विकेट लिये थे। उमेश यादव ने दो और आदित्य ठाकरे ने एक बल्लेबाज को आउट किया था। मुम्बई की दूसरी पारी में हर्ष दुबे को पांच विकेट झटके। यश ठाकुर ने तीन विकेट लिये। आदित्य ठाकरे और अमन मोखड़े ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
इसके जवाब में विदर्भ की टीम पहली पारी में अर्थव तायडे 23 रन, आदित्य ठाकरे 19 रन, यश राठौर 27 रन और यश ठाकुर 16 रन के साथ 105 रन सिमट गई थी। मुम्बई की ओर से धवल कुलकर्णी, शम्स मुलानी और तनुष कोटियान ने तीन-तीन विकेट लिये। शार्दुल ठाकुर ने एक बल्लेबाज को आउट किया।
राम
भारत पोस्ट लाइव