व्यवसाय

मुनाफावसूली से गिरा बाजार

मुंबई 11 मार्च (भारत पोस्ट लाइव) अमेरिका में महंगाई आंकड़े जारी होने से पहले विश्व बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर ऊंचे भाव पर हुई मुनाफावसूली से आज शेयर बाजार में भारी गिरावट रही।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 616.75 अंक का गीता लगाकर 74 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 73,502.64 अंक रह गया। साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 160.90 अंक का गोता लगाकर 22,332.65 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह बीएसई का मिडकैप 0.24 प्रतिशत उतरकर 39,758.94 अंक और स्मॉलकैप 2.01 प्रतिशत टूटकर 43,754.51 अंक पर आ गया।
इस दौरान बीएसई में कुल 4082 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 3039 में बिकवाली जबकि 925 में लिवाली हुई वहीं 118 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 33 कंपनियां लाल जबकि शेष 17 हरे निशान पर बंद हुई।
बीएसई में हेल्थकेयर समूह की 0.09 प्रतिशत की तेजी को छोड़कर 19 समूहों में गिरावट रही। इस दौरान कमोडिटीज 1.11, ऊर्जा 1.15, इंडस्ट्रियल्स 1.03, दूरसंचार 2.40, यूटिलिटीज 1.25, बैंकिंग 1.12, धातु 1.39, पावर 1.08 और रियल्टी समूह के शेयर 1.16 प्रतिशत कमजोर रहे।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.33, जर्मनी का डैक्स 0.65 और जापान का निक्केई 2.19 प्रतिशत लुढ़क गया जबकि हांगकांग का हैंगसेंग 1.43 और चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.74 प्रतिशत की तेजी रही।
सूरज
जारी (भारत पोस्ट लाइव)